STF ने 28 किलो चरस के साथ पकड़े नेपाल के तीन तस्कर

STF ने 28 किलो चरस   के साथ पकड़े नेपाल के तीन तस्कर

रोजा। लखनऊ की एसटीएफ टीम ने गुरुवार सुबह नेपाल की महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 28 किलो चरस बरामद हुई है। जिसे हरियाणा व शामली बेचने जा रहे थे। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नेपाल के बांके जिले के साईगांव क्षेत्र के नदई गांव निवासी लवराज शर्मा, इसी गांव का रमाधीरज ठाकुर व बांके जिले के जिपरफा क्षेत्र के बांकी गांव निवासी संयोग कुमारी के साथ कार से चरस लेकर शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं।

एसटीएफ ने एसओजी प्रभारी रितेंद्र प्रताप सिंह व रोजा के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के साथ मोहम्मदी मार्ग पर स्थित सुभाष चाैराहे के पास घेराबंदी कर तीनों तस्करों को पकड़ लिया।

तीनों तस्‍करों को भेजा गया जेल  

तलाशी लेने पर चरस भी बरामद कर ली तस्करों ने पुलिस को बताया कि नेपाल में चरस काफी मात्रा में तैयार की जाती है। वहां से इसे वे लोग हरियाणा व शामली में ले जाकर बेच देते हैं। एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि तीनों तस्करों को जेल भेजा गया है। उन्होंने बतााया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।