अलीगढ़ सुभाष चंद्र जयंती पीएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में सुभाष चंद्र जयंती मनाई गई।
अलीगढ़ करसुआ पलवल अलीगढ़ रोड स्थित करासुआ पीएम कॉलेज एजुकेशन के संस्थापक एडवोकेट अजीत सिंह तोमर ने सुभाष चंद्र जी के फोटो पर माला अर्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया 2021 में नेताजी के जन्मदिन को पराक्रमण दिवस के रूप में मानते हैं। कॉलेज के संस्थापक द्वारा छात्र-छात्रा को सुभाष चंद्र जी की वीरता के बारे में बताया इस अवसर पर निशा सिंह, संजय रावत एडवोकेट, गिरीश तोमर , हर्षवर्धन सिंह, डॉ लोकेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, मनोज सिंह, अश्विनी अग्निहोत्री, भूपेंद्र लवानिया, विक्रम प्रताप सिंह (सिंचाई विभाग )डॉ निम्मी सिंह (प्रशासिका )रंजना वार्ष्णेय, कल्पना रानी, दीपक शर्मा ,विनोद, वैभव ,दीपक , महेश ,रेनू ,प्राची ,यतेंद्र एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।