खेत पर जाते हुए किसान को बाइकसवार ने मारी टक्कर, मौत

खेत पर जाते हुए किसान को बाइकसवार ने मारी टक्कर, मौत

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।क्षेत्र के गांव रठौंडा में बाइक सवार ने किसान को मारी टक्कर। जोरदार टक्कर के लगते ही किसान हुआ बेहोश और सडक पर गिर गया‌। उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए हुई मौत। 

गांव रठौडा में सड़क दुघर्टना में एक किसान यशबीर पुत्र जगबीर की मौत।बताया कि, किसान यशबीर , शाम के समय रठौडा- छपरौली मार्ग पर पैदल अपने खेत पर जा रहे थे। सड़क पर जाते समय एक बाईक सवार ने यशबीर को टक्कर मारी दी ,जिससे यशबीर गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर बेहोशी की हालत में गिर गया । किसी व्यक्ति ने यशबीर के घायल होने कि सूचना परिजनों को दी। परिजन यशबीर को उपचार के लिए छपरौली सीएचसी पर ले गये, जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था देखते हुए हायर सेन्टर रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेन्टर जाने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड दिया । 

पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है।