धर्म संघ द्वारा तैयार व्रतोत्सव तिथि एवं पर्व पत्रिका का लोकार्पण समारोह 13 अप्रैल को

संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ की स्थानीय शाखा द्वारा बहुचर्चित व बहु उद्देश्य वाले वर्ष भर के लिए तैयार तिथिदर्पण व व्रतोत्सव पंचांग का विमोचन समारोह पूर्वक 13 अप्रैल को होगा।
नगर एवं क्षेत्र में ही नहींं ,बल्कि विभिन्न समारोहों में मुख्य अतिथि के सम्मान अथवा नागरिक अभिनन्दन के दौरान दिए जाने वाले तिथि दर्पण व व्रत आदि का शास्त्रीय आधार पर निर्धारण करने वाली प्रमुख पत्रिका का विमोचन 13 अप्रैल को अर्वाचीन इंटर कॉलेज में समारोह पूर्वक किया जाएगा। बता दें कि, धर्म संघ द्वारा यह पत्रिका निशुल्क वितरित की जाती है। धर्म संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद कौशिक, महामंत्री उमेश शर्मा तथा कोषाध्यक्ष डॉ अभिषेक शर्मा आदि समारोह की तैयारी में जुटे हैं।