साहब जी नगर कॉलोनी में दरोगा की पत्नी का आतंक, पड़ोस में रह रही महिला का सर फोड़ा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
कॉलोनी वासी दबंग महिला से इतना खौफ खाते है कि अपना मुंह खोलने से भी डरते है फिर भी कुछ महिलाओं ने कैमरे के आगे बोलने की हिम्मत की
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर में साहब जी नगर कॉलोनी के अंदर एक दरोगा की पत्नी इतनी दबंग है की पूरी कॉलोनी उसे थर थर कापती है उसकी दबंगई तब देखने को मिली जब नगर निगम ने वहां पर कूड़ा इकट्ठा करने के लिए डस्टबिन लगवाए दबंग दरोगा की पत्नी ने डस्टबिन को हथौड़ों से डंडों से मार मार कर तोड़ दिया जिसकी वीडियो सीसी टीवी में कैद हो गई जब वीडियो कॉलोनी के अंदर वायरल हुई तो पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद होने के कारण दबंग दरोगा की पत्नी ने अपनी पड़ोसन का सर पर हॉकी मार के सर फोड़ दिया और हाथ भी तोड़ दिए, महिला के लगभग 6 टाके सर पर आए हैंकॉलोनी वासियों ने बताया की रेखा बालियान का पुत्र हैप्पी बालियान बी कॉलोनी के अंदर पूरी गुंडागर्दी मैं दादागिरी करता ह
उपरोक्त मामले का थाना सदर बाजार में मुकदमा भी लिखा जा चुका है परंतु थाना सदर बाजार द्वारा अभी तक उपरोक्त मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है जब हमारे संवाददाता ने कॉलोनी का रुख किया तो वहां पर निवासियों से जब मालूमात की ओर पूछताछ की सुनकर होश उड़ गए वहां की सभी महिलाएं इस दबंग महिला से इतना खौफ खाती है कि अपना मुंह खोलने से भी डरती है वहां के पुरुष भी इस महिला के मुंह नहीं लगना चाहते वह भी थर-थर कापते है कॉलोनी वासियों ने बताया की रेखा बालियान का पुत्र हैप्पी बालियान बी कॉलोनी के अंदर पूरी गुंडागर्दी और दादागिरी करता है