इंसानियत की खिदमत करने का कोई समय तय नहीं होता बस गरीबों का दर्द दिल में होना चाहिए: चौधरी रब नवाज,,,

नगर के वार्ड 21 सभासद पति चौधरी रब नवाज प्रत्येक माह मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों को करते हैं राशन सब्जी आदि रोजमर्रा के समान का वितरण राशन लेने वाले गरीब लोग दुआएं देते नहीं थकते।

इंसानियत की खिदमत करने का कोई समय तय नहीं होता बस गरीबों का दर्द दिल में होना चाहिए: चौधरी रब नवाज,,,

इसरार अंसारी
    
मवाना। हम आपको बता दें कि धन संपत्ति से कोई निधन नहीं बनता अगर बनता भी है तो इस संसार में दो तरह के धनी पाए जाते हैं एक तो वह व्यक्ति होता है जिसने इस दुनिया में कार्य करके धन को इकट्ठा कर लिया है और एक व्यक्ति वह है जो अपने दिल से धन्य है ऐसा ही एक धनवान मवाना नगर में मौजूद है जो वर्ष के प्रतिमा गरीबों की मदद कर अपने आप को गौरवमय महसूस करता है। मवाना नगर के वार्ड 21 सभासद बुशरा चौधरी के पति रबनवाज चौधरी प्रत्येक हर महीने की तरह इस महीने भी अपनी मेहनत की कमाई का हिसा गरीब बेसहारा लोगों को आजाद समाज पार्टी के नेता वर्तमान सभासद पति चौधरी रब नवाज़ ने अपने घर पर आटा सब्जी नमक आलू आदि रोजमर्रा के समान वितरित किया। इस दौरान रब नवाज चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में राशन वितरण का कार्य जारी रहेगा। वही शादाब चौधरी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने कहा इसके बाद हर एक गरीब व्यक्ति के परिवार को शिक्षक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी वही अब्दुल्ला फरीदी ने भी गरीबों को लेकर कहा, जिस लायक है गरीबों के साथ गरीबों की सेवा करते रहेंगे कमर अंसारी सभासद वार्ड नंबर 21 में अपने विचार रखते हुए कहा के गरीबों के दुख सुख में हम गरीबों के हमेशा साथ खड़े रहेंगे गरीब जन-जन, की सेवा हमारा लक्ष्य है।
 गरीब आदमी कैसे कर सकता है दान 
 अलेमाओ से जानकारी के मुताबिक कुछ लोग यह बहाना करते हैं कि वह गरीब है दान नहीं कर सकते। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई गरीब व्यक्ति जिसके पास देने के लिए कुछ पैसा धन दौलत ना हो तो भी वह सबको बहुत कुछ दे सकता है जैसे वह बीमार या मृत लोगों को अपना कुछ समय दे सकता है यात्रियों को तथा चिड़ियों को पानी की व्यवस्था कर सकता है किसी बच्चे को खुश कर सकता है अपना परिश्रम किसी को दान कर सकता है वह भी उसका दान ही माना जाएगा। 
 आज के समय में दान में क्या देना आवश्यक है 
यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि दान करना हमारे भारत में प्रचलित है यहां लोगों को दान देना पुण्य का काम समझा जाता है दान को शब्दों में व्याख्या करें तो दान के कई रूप होते हैं तथा दान कई प्रकार से किया जा सकता है। जैसे कन्यादान अनुदान मुद्रदान ज्ञान दान पुण्यदान इस तरह के दान है इन सभी दान के अपने-अपने महत्व हैं अब इंसान किस रूप में किस नियत से दान कर रहा है यह उसके ऊपर निर्भर करता है।
लेकिन नगर निवासी वर्तमान सभासद पति रब नवाज चौधरी गरीबों के प्रति अपने दिल में दर्द रखते हैं और चाहे वह नगर में आपसी सौहार्द की बात हो या नगर में किसी प्रकार की शांति व्यवस्था बिगड़ते देख आपसी सौहार्द बनाने के लिए कभी पीछे नहीं हटते जिसके चलते उनके ऊपर के मुकदमे भी चल रहे हैं लेकिन वह आज भी इंसानियत एवं आपसी सौहार्द इंसानियत की हिफाजत लिए नगर में सक्रिय रहते हैं। इसी के चलते उन्होंने सोमवार को नगर की विभिन्न मलिन बस्तियों में रहने वाले लगभग 200 गरीब परिवारों को राशन सब्जी रोजमर्रा के सामान आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुन्नू सैफी सलमान उमर शाकिर अब्बासी निज़ामुद्दीन सैफी शहीद चौधरी गुलफाम आंसू सुल्तान चौधरी आदी मौजुद रहे