सुखद एहसास,अविस्मरणीय पर्व : विद्या भवन के बच्चों ने बांधी डीएम को राखी

सुखद एहसास,अविस्मरणीय पर्व : विद्या भवन के बच्चों ने बांधी डीएम को राखी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।भाई बहन के अटूट बंधन के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व को विद्या भवन की बालिकाओं ने जिलाधिकारी के साथ मनाया। इस दौरान हुए सुखद एहसास,अविस्मरणीय पल और जिलाधिकारी द्वारा उन्हें प्रेरणा देने वाली बातें आनंद से सराबोर करती रही। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की कलाई में राखी बांधी। उन्हें मिठाई खिलाई। डीएम ने बालिकाओं का शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन किया।

सोमवार को विद्या भवन पब्लिक स्कूल की बालिकाएं शिक्षकों के साथ डीएम बागपत आवास पर पहुंची। उन्होंने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद सिंह को राखी बांधी, मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। जिलाधिकारी ने उनसे दैनिक दिनचर्या और उनकी रुचि के विषय में जानकारी लेते हुए मार्गदर्शन किया। बालिकाओं ने भी अपने मन की बातें डीएम से साझा की। शिक्षकों में अंकुर गौड, समाजसेवी अनुज कौशिक, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।