माधवगढ़ पुलिस रात्रि रूटीन चेकिंग के नाम पर लोगों को धमकाने उनका आर्थिक मानसिक शोषण करने में मग्न!
जालौन!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का सुरक्षा कर्मियों को स्पष्ट आदेश है कि पुलिस जब भी किसी आम इंसान से मिले तो उसके साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कोई गलत व्यवहार नहीं किया जाये, बल्कि पुलिस मित्रवत व्यवहार करे! और जनता की समस्याओं का निस्तारण करे! परंतु जिला जालौन की माधवगढ़ कोतवाली पुलिस के लिये माननीय योगी जी का आदेश कोई मायने नहीं रखता है! वह रात्रि में रूटीन चेकिंग के नाम पर निकल रहे लोगों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर लोगो को प्रताड़ित कर रही है व बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली किसी से छिपी नहीं है! जब पुलिस का यह व्यवहार होगा तो इससे क्या सरकार की किरकिरी नहीं होगी? क्या शादी समारोह या बीमारी में रात्रि में निकल रहे लोग माधवगढ़ कोतवाली सीमा में सुरक्षा का अहसास करेंगे या फिर उन्हें गालियां सुनकर प्रताड़ित होना पड़ेगा! गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस विभाग की गाड़ी द्वारा रात्रि मे एक वैगनआर मे टक्कर मार दी गई! जब वाहन सवारो के द्वारा यह कहा गया कि मेरी गाड़ी में काफी नुकसान हुआ है तो माधवगढ़ कोतवाल विमलेश कुमार उनकी समस्या को सुलझाने के बजाय पीड़ित लोगों से ही उग्र हो गए और गन्दी गालियाँ देकर उन्हें रात भर थाना मे बैठाकर झूठा मुकदमा लिखने के लिए कहने लगे! बेचारे बाहर के लोग मजबूर होकर चुपचाप चले गए! माधवगढ़ कोतवाली पुलिस की यह कार्यशैली जनमानस में भय व्याप्त करती है और सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाती है! यह कैसी सुरक्षा है जब पुलिसकर्मियों द्वारा ही भय का माहौल बना दिया जाए! लोगों के बीच चर्चा है कि जब से माधवगढ़ कोतवाल को लोकेशन माफियाओं पर कार्यवाही करनी पड़ी है तब से वह अपनी खीझ आम जनता पर और रात्रि में निकल रहे लोगों पर निकाल रहे हैं! माधवगढ़ कोतवाल विमलेश कुमार कस्वा इंचार्ज धीरेन्द्र पतैरिया एस आई जितेन्द्र कुमार व पुलिस स्टाफ द्वारा बालू ट्रकों से अवैध वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है! व रात्रि मे लोगों के साथ बदसलूकी भी निरंतर जारी है, रात्रि चेकिन्ग मे लोगो को गन्दी गालिया क्यों व किसके आदेश पर दी जा रही है!