क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान द्वारा मास्टर ट्रेनरों को अटल भूजल योजना का प्रशिक्षण दिया गया ।

क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान द्वारा मास्टर ट्रेनरों को अटल भूजल योजना का प्रशिक्षण दिया गया ।

इसरार अंसारी
 किठौर क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा अटल भूजल योजना के अन्तर्गतत जनपद मेरठ के विकासखंड रजपुरा की ग्राम पंचायत,मोरना,कस्तला नंगलाशेखु,इंचौली,अम्हेड़ा आदिपुर,बहचोला,पाबला,मु.सैनी एवं विकास खण्ड खरखोदा की ग्राम पंचायत मुंडाली,धीरखेड़ा,फकरपुर कब्बटा,अटोला,अतराडा,नालपुर,छतरी,खासपुर आदि आठ आठ गांवो मे अटल भूजल योजना का ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण आरआईआरडी बड़ोत व् भूगर्भ जल विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं प्रशिक्षण में सहायक सत्र प्रभारी पंकज कुमार कश्यप,प्रदेशीय प्रवक्ता तशरीफ अली त्यागी,रमाकांत,अब्दुल्ला चौहान,सायमा आदि ने प्रशिक्षण दिया उन्ही के साथ डीआईपी प्रतिनिधि रवि सिंह,राखी,प्रियंका  व पूरन सिंह मौजूद रहे। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान समूह की अध्यक्षा व सदस्यों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहू के साथ प्रगतिशील किसान भी मौजूद रहे। ये प्रशिक्षण दो सत्रों मे चलाया गया जिसमे प्रत्येक सत्र में 20,20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान वहां उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जल संरक्षण व उसके उचित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सिंचाई के लिए ड्रिप व स्प्रिंकलर विधि से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान सचिव लोकेश कुमार, जयकरण सिंह ग्राम प्रधान,निशा,मो.असद,राहिल प्रधान पाबला,जुनैद प्रधान अतराडा,अनीता,शबाना,तनु,चांदनी,रविंद्र,शालू,ओरंगजेब पंचायत सहायक आदि मौजूद रहे