अलीगढ़ मेयर पद की उम्मीदवार तेली समाज की महिला मधु साहू ने भाजपा से लगाई गुहार

मंडल ब्यूरो अनिल चौधरी
अलीगढ़ । जनपद में तेली समाज ने आयोजित कार्यक्रम में ।अपने विचार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी तेली समाज की महिला को मेयर पद का उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाने की मांग उठाते हुए ।
उन्होंने कहा कि हमारी तेली समाज की महिला श्रीमती मधु साहू हमारे समाज ने उनको चुनकर आगे बढ़ाया है। हमारा समाज भाजपा से निवेदन कर रहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमारे समाज को मेयर प्रत्याशी के रूप में सेवा का मौका दिया जाए। तेली समाज ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी के हिट में कार्य किया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम हमारे समाज के द्वारा बखूबी तरीके से किया जा रहा है। आजादी के बाद से अलीगढ़ के इतिहास में पार्टी द्वारा समाज को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया गया। आगे बढ़कर आई महिला श्रीमती मधु साहू जो भारतीय जनता पार्टी में 25 वर्षों से रह कर अपनी सेवा देती आ रही हैं। पार्टी के उच्च पदाधिकारियों का कहना भी यही है साधारण महिला कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाया जाए । पार्टी अगर टिकट नहीं देती है तो यह हमारे समाज का शोषण माना जा एगा। हम समझेंगे कि भारतीय जनता पार्टी को हमारी समाज की आवश्यकता ही नहीं है। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में सम्मर सिंह राठौर जिला अध्यक्ष राठौर समाज ओमप्रकाश राठौर मुख्य संरक्षक कन्हैयालाल राठौर प्रदीप राठौर गेंदालाल साहू सुभाष राठौर जगमोहन साहू नितिन साहू तैलिक राठौर साहू महासभा जिला अध्यक्ष आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।