रालोद द्वारा संगठन की मजबूती के साथ ही चुनावी मशीनरी का दुरूपयोग  रोकने के लिए कार्यकर्ताओं को सजग रहने का आह्वान

रालोद द्वारा संगठन की मजबूती के साथ ही चुनावी मशीनरी का दुरूपयोग  रोकने के लिए कार्यकर्ताओं को सजग रहने का आह्वान

खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल सिंह की पत्रकार वार्ता

संवाददाता मनोज कलीना


बिनौली | रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिह ने मांग की है कि, किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौक्षचरण सिंह को केन्द्र सरकार भारत रत्न दे | चौ फूल सिह आर्य कन्या महाविद्यालय दादरी में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार द्वारा चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की नीति को अपनी एकजुटता और जागरुकता से रोकने की तैयारी की बात कही |

चौ नीरपाल सिह ने कहा कि भाजपा  सरकार चुनावो में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर लोकतंत्र का हनन कर रही है ,रालोद चुनाव में पक्षपात करने वाले अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करता है, जिससे भविष्य में देश में निष्पक्ष चुनाव हो सकें | कहा कि, निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल पूरे दमखम के साथ जीत हासिल करेगा | अपने संगठन को मजबूत करते हुए राष्ट्रीय लोक दल किसानों युवाओं व आमजन की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ रहा है |

बताया कि,राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ जयंत सिंह ने राज्यसभा में किसानों व युवाओं के कई मुद्दों को उठाया है | लखीमपुर खीरी कांड में घायल किसानों को आज 1 साल बाद तक भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया, रालोद इसकी घोर निंदा करता है |

रालोद नेता ने कहा कि,भाजपा सरकार में प्रदेश का किसान व युवा पूरी तरह त्रस्त है ,युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है ,बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ,किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान निजी मिल मालिक नहीं दे रहे हैं और इस वर्ष का गन्ना मूल्य निर्धारण भी सरकार निजी मिल मालिकों के दबाव में घोषित नहीं कर रही है | कहा कि,गन्ना किसानो की समस्याओ का समाधन ,सत्र शुरु होने के बाद भी नही हो पा रहा है | रालोद की मांग है कि सरकार को इस वर्ष गन्ने का मूल्य 450 रुपये घोषित करे |क्रय केन्द्रो पर घटतौली हो रही है ,नहरो में टेल तक पानी नहीं है तथा सरकार प्रचुर मात्रा में किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है |

उन्होंने बताया कि, 18 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोकदल खतौली में भाईचारा जिन्दाबाद सम्मेलन का आयोजन कर रहा है ,जिसमें मुख्य अतिथि रालोद सुप्रीम व राज्यसभा सांसद चौ जयन्त सिह आयेंगे और 23 दिसम्बर को भरतपुर राजस्थान में किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिह की120 वीं जयन्ती पर किसान सभा होगी |


 पत्रकार वार्ता में धीरज उज्ज्वल राजू तोमर सिरसली विनोद तोमर ओमपाल रिषीपाल सचिन पंडित आशीष तोमर आदि मौजूद रहे |