दृश्यता कम होने से खाई में गिरा ट्रैक्टर, तीन किसानों की मौत

दृश्यता कम होने से खाई में गिरा ट्रैक्टर, तीन किसानों की मौत

किसानों के घर में मचा कोहराम


कदौरा(जाल़ौन)।देर रात खेत से मटर बेंच ट्रैक्टर से घर लौट रहे किसानों का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे चालक किसान तो बच गया लेकिन साथ गए तीन किसान खाई में ट्रैक्टर से दब गए एव काफी देर दबे रहने के चलते ठंड व चोट से मौत हो गई पास से निकले राहगीरों द्वारा सूचना करने पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा दबे किसानों को निकाल सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर द्वारा तीनो को मृत घोषित कर दिया गया।


ज्ञातव्य हो कि नव वर्ष में अलग अलग तीन घरो में मुखिया किसानो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी अनुसार थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम कुऑंखेड़ा में गत देर रात किसान मनोज कुशवाहा अपने खेत से मटर व्यापारियों को बेंच अन्य साथी किसानों को लेकर गांव घर लौट रहा था तभी जूनियर स्कूल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमे चालक किसान मनोज तो अलग कूदकर बच गया वही ट्रैक्टर में बैठे अन्य साथी किसानों  में भूरे लाल पुत्र रामनारायण निवासी दादुपुर 48 वर्ष प्रताप सिंह पुत्र कृपाल 50 वर्ष निवासी कुऑंखेड़ा व लोकेंद्र पुत्र कमलेस 24 वर्ष तीनो ट्रैक्टर के नीचे दब गए एव किसी के द्वारा देख न पाने पर उक्त लोग वही दबे रहे और सर्दी और चोट की वजह से तीनों किसानों की मौत हो गई वही रात रात 12 बजे निकले राहगीर की नजर पड़ने पर उक्त लोगो को ग्रामीणों की मदद से उक्त घायलो को निकलवा कर सीएचसी ले जाया गया जिन्हें डाक्टर द्वारा म्रत घोषित कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही म्रतक परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया कि बचे किसान द्वारा मरने वाले किसानों को अपने साथ ले जाया गया था जो सभी अलग अलग घरो से थे उक्त गरीब परिवारों में मुखिया किसानों की मौत से नव वर्ष की सुबह जीवन की सबसे दुखद सुबह बन गयी।
वही घटना की जानकारी होते ही पुलिस द्वारा तीनो शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया गया।