जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए

उरई। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। 

      जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली तथा जनपद मे तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियो की समस्याओं का निस्तारण करना है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 49 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 51 का लक्ष्य प्राप्त हुए है। 

             ओ0डी0ओ0पी0 योजना में 20 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से 30 आवेदनों को कार्यवाही हेतु बैंक के लिये प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों पर ससमय कार्यवाही करते हुये पात्र उद्यमियो को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने प्रत्येक बिन्दुओ की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।

       कोंच अध्योगिक एरिया में इंडस्ट्रीज विद्युत संयोजन फीडर से घरेलू संयोजन को जोड़ने पर अधि अभि विद्युत ll से उपखंड अधिकारी विद्युत कोंच को कैंप कार्यालय में पेश करने के निर्देश दिये गए । 

          सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के निस्तारण के संबंध में निवेश मित्र पोर्टल में कृषि, श्रम, ड्रग विभाग, हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम ,उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड से संबंधित आवेदन पत्र पोर्टल पर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सभी आवेदन को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। 

        इसके अतिरिक्त उतर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित किये जाने वाले ग्लोबल इंवेस्टर् समित हेतु जनपद जालौन में किए जाने वाले ओढ्योगिक निवेश रुपये 345.45 करोड़ के लिए प्रस्तावों के संबंध में बैठक में बताया गया तथा आये हुए निवेशकों का परिचय जिलाधिकारी से कराया गया, जिलाधिकारी ने निवेशकों से उनके प्रोजेक्ट के संबंध में जाना तथा जिला प्रशासन से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया- भावी निवेशकों की सूची की छाया प्रति सलग्न है

       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव , उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, सहायक आयुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर, , श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अधिक्षणं/ अधिशासी अभियन्ता विद्युत, लीड बैंक प्रबंधक, आर एम यूपी सीड। सहायक अभि लघु सिंचाई व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।