तहसील समाधान दिवस पर 28 शिकायतें दर्ज एक का निस्तारण, जिलाधिकारी ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

तहसील समाधान दिवस पर 28 शिकायतें दर्ज एक का निस्तारण, जिलाधिकारी ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | तहसील समाधान दिवस में सोमवार को जनता दरबार लगाकर डीएम राजकमल यादव, एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनता की समस्याएं सुनीं इस अवसर पर 28 शिकायतें दर्ज कराई गई ,जिसमें से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया तथा 27 शिकायत जांच हेतु रखी गई, जिनका जांच के उपरांत निस्तारण किया जाएगा |

इससे पूर्व डीएम बागपत ने तहसील परिसर में सभी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा विभिन्न रजिस्टरों को बारीकी से देखा | रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंचकर डीएम ने रजिस्ट्री ऑफिस में हो रहे बैनामो की बारीकी से जांच पड़ताल की तथा कहा कि ,जिन कॉलोनियों का कॉलोनी के नाम से रिकॉर्ड दर्द नहीं है उनके कोई भी बैनामें न किए जाएं | वहीं कुछ किसानों की शिकायत थी कि ,अवैध कॉलोनियों के फर्जी बैनामा कराए जा रहे हैं | आनन फानन में उन्होंने सभी रजिस्टरों को खंगालते हुए जांच पड़ताल की तथा निर्देश दिया कि अगर कोई भी बैनामा अवैध रूप से किया गया ,तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |उन्होंने कई विभागों के कर्मचारियों को लापरवाही पर फटकार भी लगाई |