अलीगढ़ एक बार फिर जिला केसरी बने विनीत पहलवान

अलीगढ़ एक बार फिर जिला केसरी बने विनीत पहलवान
अलीगढ़ एक बार फिर जिला केसरी बने विनीत पहलवान

अलीगढ़ राजकीय एवं औधोगिक कृषि प्रदर्शनी में चल रहे खेल महोत्सव के तहत आज विशाल कुश्ती  दंगल का आयोजन हुआ जिसमें पंजाब,हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश व अन्य कई राज्यों के पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया।

प्रथम कुश्ती का हाथ अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह जी व भाजपा नेता ठाकुर अभिमन्यु सिंह व राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी ठाकुर आर.पी.सिंह ने संयुक्त रूप से मिलवा कर शुभारम्भ कराया जिसका इनाम एक लाख इक्कीस हजार रुपये रहा जो कि भारत केसरी युधिष्टिर पहलवान हरियाणा एवं हरकेश पहलवान उत्तर प्रदेश के बीच हुई जो बराबर रही एवं द्वितीय कुश्ती का हाथ कुश्ती संयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह,अनुज प्रताप सिंह(अथर्व इंटरनेशनल स्कूल) व अंकित पहलवान ने मिलवाया जिसका इनाम एक लाख रुपये रहा जो कि संजय घोड़ी पहलवान हरियाणा व खोनी पहलवान आगरा के बीच हुई जो भी बराबरी पर छूटी एवं तृतीय कुश्ती का हाथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौशल जी ने मिलवाया जिसका इनाम इकहत्तर हजार रुपए रखा गया जो जिला केसरी विनीत पहलवान अलीगढ़ व पंजाब के पहलवान के बीच हुई जो कि विनीत पहलवान ने बाजी मारी। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह व नेम सिंह सोलंकी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अलीगढ़ जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह जी व पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के सुपुत्र युवा भाजपा नेता ठाकुर अभिमन्यु सिंह एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी भाजपा ठाकुर आर. पी. सिंह जी ने किया एवं उन्होंने पहलवानो का प्रोत्साहन किया व कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए  जिससे छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के मौका मिलता रहना चाहिए एवं सफल आयोजन के लिए मंच से धीरू पहलवान को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी । अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह जी  ने कहा कि 2023 में 23 खेल हुए हैं 2024 में कोशिश रहेगी कि एक ओर खेल बढ़कर 24 खेल कराये जाएं।
हिन्दू क्रांतिकारी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मछिंदरपुरी महाराज जी ने भी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाया।
इस अवसर पर कुश्ती संयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू वीरू पहलवान , कोषाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह(अथर्व इंटरनेशनल स्कूल, महासचिव अंकित पहलवान,पंकज सिंह SRS ईंट उधोग,यशवर्धन राणा जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा,विनेश सिंह पैराई,समाजसेवी संजय शर्मा खैर , भगत सिंह बाबा,डिब्बा पहलवान,सचिन पहलवान,ब्रजेश पहलवान NIS कोच,लालू पहलवान,सचिन पहलवान,दिनेश ठाकुर मंडल अध्यक्ष लोधा, हरिकेश शर्मा,विक्की चौधरी, अश्वनी सिंह,शैलेन्द्र सिंह ,गौरू सिंह,कुलदीप ठाकुर,निखिल ठाकुर,शुभम गौड़,डैनी पंडित,अंकित सिंह,शिवम ठाकुर एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्तिथ रहे।