अखिल विद्या समिति ने शुरू की रोजगार की कार्यशाला सैकडो युवाओं ने लिया भाग।

अखिल विद्या समिति ने शुरू की रोजगार की कार्यशाला सैकडो युवाओं ने लिया भाग।

अखिल विद्या समिति ने शुरू की रोजगार की कार्यशाला सैकडो युवाओं ने लिया भाग।

अखिल विद्या समिति के तत्वधान में नगर के बालाजी कॉलेज में भारत सरकार के कोना कोना शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट तथा कोटक सिक्योरिटीज के माध्यम से किया गया जिसमें सेबी रिसोन्स पर्सन अर्चना शर्मा ने विद्यार्थियों को वित्तीय जागरूकता का महत्व बताया एवं रोजगार के लिए अलग अलग क्षेत्र में मिलने वाली सम्भावनाओ पर चर्चा की जिसके लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी कराया जाएगा और प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक होगा अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बताया कि अखिल विद्या समिति युवाओं के लिए रोजगार की अनेक संभावना तलाश रही है अन्य क्षेत्रों में समिति ने रोजगार के लिए विशेषज्ञों से व्यापक स्तर पर चर्चा की है इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक युवक-युवतियों को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे यह प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कर जाने किए जाने पर विचार किया जा रहा है मेक इन इंडिया के विशेषज्ञ आदित्य त्यागी ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद के अध्यक्ष पूनम रुहेला ने व संचालन स्वाति चौधरी ने किया। गौरव गिरी अमन कश्यप आशीष त्यागी आदि का सहयोग रहा