कालपी पुल पर खड़ी हाईवे की एंबुलेंस चोरी, पुलिस ने बरामद कर एक युवक को किया गिरफ्तार

कालपी पुल पर खड़ी हाईवे की एंबुलेंस चोरी, पुलिस ने बरामद कर एक युवक को किया गिरफ्तार

उरई। गुरूवार भोर कालपी यमुना पुल स्थित चैकपोस्ट पर खडी हाईवे की एम्बुलेंस चोरी हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को उसे बरामद कर एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।

मालूम होकि कालपी तहसील क्षेत्र के चमारी स्थित आटा टोल प्लाजा से लेकर बारा टोल प्लाजा तक हाईवे की देखभाल का जिम्मा ओबीआईएल कम्पनी के पास है जिसमें वह रखरखाव के साथ दुर्घटना समेत हाईवे पर आने वाली समस्याओं का भी हल करते है इसके लिए कम्पनी के कर्मचारी 24 घन्टे परिक्रमा करते रहते हैं साथ ही दुर्घटना होने की स्थित में कम्पनी एम्बुलेंस भी रखती हैं जो सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलो को इलाज के लिए ले जाते हैं और इसी के चलते कम्पनी ने पुराने यमुना पुल कालपी के पास चौकी बना रखी है जहा कभीकभार एम्बुलेंस खड़ी कर चालक परिचालक आराम भी करते हैं और गुरूवार की सुबह 5 बजे इसी चैकपौस्ट से एम्बुलेंस गायब हो गई थी। एम्बुलेंस चोरी की जानकारी कम्पनी के कर्मचारियों को हुई तो हडकम्प मच गया मामले की सूचना कालपी पुलिस को भी दी गई तो खोज शुरू कर दी गई थी साथ ही पुलिस ने इस मामले में एम्बुलेंस चालक कृष्ण मुरारी ओझा निवासी सुशील नगर की तहरीर पर एम्बुलेंस गाड़ी नम्बर यूपी 92 एच 8130 की चोरी का मामला अज्ञात चोरो के खिलाफ दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को चोरी हुई एम्बुलेंस को बरामद कर लिया है तथा उक्त एम्बुलेंस को लेकर जाने वाले चालक बल्लू पुत्र जयराम को मय वाहन के गिरफ्तार कर लिया गया है।