उरई विकास प्राधिकरण उरई की मौजा चौरसी आवासीय योजना में सभी सुविधाओं युक्त आवासीय भू-खण्ड क्रय करने का सुनहरा अवसर
उरई।नगर मजिस्ट्रेट/सचिव उरई विकास प्राधिकरण कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि उरई विकास प्राधिकरण उरई द्वारा मौजा चौरसी में सभी सुविधाओं युक्त आवासीय भू-खण्ड विकसित किये गये है। आवासीय भू-खण्ड क्रय करने के लिये रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके है। रजिस्ट्रेशन फार्म क्रय करने की अंतिम तिथि 31.12.2022 है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अतिशीघ्र आई.डी.बी.आई. बैंक शाखा उरई से सम्पर्क स्थापित करते हुये रजिस्ट्रेशन फार्म क्रय कर सकते है और आवासीय भू-खण्ड अपने नाम करवा सकते है। उक्त आवासीय योजना में बहुत ही अल्प मात्रा में भू-खण्ड बचे हुये है। उन्होंने बताया कि उरई विकास प्राधिकरण उरई के माध्यम से जनपद जालौन के मध्यम वर्ग के व्यक्तियों हेतु किस्तों पर भू-खण्ड क्रय करने का विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। पूर्ण विकसित कालोनी में भू-खण्ड क्रय करने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है जिसमें पार्क, पानी, विद्युत एवं रोड की सभी सुविधाओं से सुसज्जित है। जल्द से जल्द उक्त सभी सुविधाओं से युक्त भू-खण्डों को क्रय कर खुद के घर का सपना साकार कर सकते है। उक्त भू-खण्डो के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी उरई विकास प्राधिकरण उरई के कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।