निकाय चुनाव का फूंका बिगुल एसडीएम ने प्रत्याशियों संग बैठक कर सुनी समस्याएं।

निकाय चुनाव का फूंका बिगुल एसडीएम ने प्रत्याशियों संग बैठक कर सुनी समस्याएं।


 मवाना इसरार अंसारी। यूपी में निकाय चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी देने के बाद कोर्ट ने चुनाव में ओबीसी आरक्षण देने के गठित आयोग की रिपोर्ट स्वीकार  कर ली है इसी के साथ ही यूपी सरकार के 2 दिन में निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने की इजाजत दी है इसी के साथ यूपी में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो जाएंगी इसी के चलते मंगलवार को आला अधिकारियों के निर्देश पर तहसील सभागार में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी नगर निकाय चुनावों में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों को एसडीएम अखिलेश यादव ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। दरअसल सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण देते हुए प्रदेश सरकार को जल्द चुनाव कराए जाने के आदेश दिए थे जिसके बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है। मंगलवार को तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के सभी नगर पालिका,नगर पंचायत से चुनाव लडने वाले अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के साथ एसडीएम अखिलेश यादव व तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने एक मीटिंग की। सभी प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा देश के सर्वोच्च न्यायालय से ओबीसी आरक्षण को बरकरार रखते हुए चुनाव कराए जाने के आदेश प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा जल्द ही चुनाव के लिए तिथि जारी कर दी जाएगी सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तत्पर रहें तथा अपने सभी कार्यकर्ताओं को भी चुनाव आयोग के नियमों के बारे में जानकारी दे दें। चुनाव के दौरान किसी भी तरह से कानून को हाथ में ना लिया जाए तथा चुनाव सकुशल संपन्न कराया जाए। इस दौरान नगर पालिका परिषद मवाना क्षेत्र के अध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद अय्यूब,सुनीत कुमार उर्फ कोकी, दीन मोहम्मद,फलावदा नगर पंचायत क्षेत्र से प्रत्याशी अब्दुस समद,सैय्यद मोहम्मद ईसा,हस्तिनापुर नगर पंचायत से अरुण कुमार,सपना विश्वास,गौरव गुर्जर,बहुसमा से विनोद चाहल,परीक्षितगढ़ से अमित मोहन गुप्ता टीपू आदि बड़ी संख्या में भावी प्रत्याशी मोजूद रहे।