नगर पालिका बड़ौत के 32 मतदान केंद्रों व 106 मतदेय स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

बड़ौत गुड मंडी में पहुंचकर मतगणना स्थल का लिया जायजा, तैयारी के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर पालिका बड़ौत के 32 मतदान केंद्रों व 106 मतदेय स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

बडौत | नगर निकाय के निर्वाचन को शांति पूर्वक व सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव तथा पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय निरंतर जनपद में भ्रमण कर रहे हैं और मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं | उल्लेखनीय है कि, जनपद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन के दोनों अधिकारियों ने बड़ौत नगर पालिका क्षेत्र में स्थित 32 मतदान केंद्रों के 106 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से फीडबैक भी प्राप्त किया |

इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रत्येक मतदान स्थल पर छाया, पानी व टॉयलेट आदि की व्यवस्था अवश्य हो वेरीकेटिंग मजबूत की जाए | उन्होंने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, आवास विकास कॉलोनी , देववाणी शिक्षा निकेतन सदन छपरौली रोड , प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीबाई पट्टी चौधरान , जुलाहो वाली धर्मशाला ,डा अंबेडकर शिक्षा सदन ,डा अंबेडकर धर्मशाला, रवा राजपूत धर्मशाला आदि मतदान केंद्रों पर की जा रही तैयारियों के संबंध में अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए |

इस दौरान आदर्श बाल शिक्षा सदन गुराना रोड बड़ौत, राजपूत रवा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बिनोली रोड , विद्यासागर स्कूल आदि स्थलों का भी भ्रमण किया | वहीं गुड मंडी बड़ौत में 13 अप्रैल को होने वाली नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के मतगणना स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुभाष कुमार , अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक , मंडी सचिव आदि उपस्थित रहे।