प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन दिए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक बिजली चोरी करने वालों पर हो कार्यवाही
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | प्रदेश में कुल घरेलू विद्युत संयोजनों की संख्या, कुल परिवारों की संख्या के सापेक्ष कम होने तथा ऐसे परिवार, जो वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं परन्तु उनके द्वारा संयोजन नहीं लिया गया है ,इसके संबंध में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ,जो परिवार अभी भी विद्युत चोरी कर रहे हैं, उन्हें नियमानुसार विद्युत संयोजन निर्गत कर बिजली चोरी पर रोक लगाये जाने तथा अविद्युतीकृत परिसरों का विद्युतीकरण कराकर संयोजन निर्गत कराएं।
कहा कि, ऐसे परिवार जिनके निवास स्थान पर वर्तमान में कोई भी विद्युत संयोजन नहींं है, उन्हें चिन्हित किये जाने हेतु क्रमशः ग्राम पंचायत में उपलब्ध परिवार रजिस्टर, नगरीय क्षेत्र में हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स जमा करने वाले परिसरों का विवरण तथा राशनकार्ड के विवरण सम्बन्धित अभिलेखों का प्रयोग कर प्राप्त मूल सूचना को आधार बनाते हुये विस्तृत सर्वे हो |
जनपद में स्थित इण्टर कॉलेज आईटीआई पॉलीटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि छात्रों को सर्वे के लिये सम्मिलित करने हेतु इच्छुक छात्रों का चिन्हीकरण करते हुये छात्रों की टोलियों को क्षेत्र आवंटित कर क्षेत्र का सर्वे कराया जाये तथा निर्धारित प्रारूप पर उनके माध्यम से सूचना प्राप्त की जाये। सर्वे हेतु छात्रों को एक प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्य आवंटन किया जायें। उन्होंने बताया कि,राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में स्वंय सहायता समूह एवं विद्युत सखियां कार्य कर रही हैं उनको भी सर्वे अभियान में जोड़ा जाए ।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता रणविजय सिंह ,डीसी एनआरएलएम बीपी सिंह आईटीआई प्रधानाचार्य, अधिशासी अभियन्ता अमर सिंह, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।