सैफपुर फिरोजपुर के जंगल में काम करने गई युवतियों से छेड़छाड़ एवं दुराचार का प्रयास।

सैफपुर फिरोजपुर के जंगल में काम करने गई युवतियों से छेड़छाड़ एवं दुराचार का प्रयास।


 मवाना इसरार अंसारी। बहसूमा क्षेत्र से मोबिन सलमानी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर मैं जंगल में काम करने गई दो युवतियों से अश्लील फब्तियां कसते हुए दुराचार करने का प्रयास किया। युवती के परिजनों ने थाने पर कुछ युवकों को नाम दर्ज करते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि गुरुवार को कस्बा रामराज के मोहल्ला शेखपुरा निवासी दो युवतियां अपना पेट पालने के लिए एक महिला के संग काम करने के लिए जंगल में गई थी। इसी बीच काम करते समय कुछ युवकों ने अकेली का फायदा उठाते हुए अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी, और दुराचार करने का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर उक्त युवक भाग खड़े हुए। जब युवतियों ने अपने परिजनों को आपबिती सुनाई तो परिजनों आरोपियों के घर गए उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। युवती के परिजनों ने थाने पर आधा दर्जन युवकों को नाम दर्ज करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।