तेज आंधी से बागबानो को भारी नुकसान बारिश से मौसम हुआ सुहाना लोगों को गर्मी से मिली राहत।

तेज आंधी से बागबानो को भारी नुकसान बारिश से मौसम हुआ सुहाना लोगों को गर्मी से मिली राहत।

मवाना इसरार अंसारी। नगर सहित पूरे क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से जहां जनमानस और पशु पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वही तेज आंधी तूफान से बागबानो का भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि मई माह के चलते गर्मी का मौसम तो है ही लेकिन बरसात के मौसम से पहले ही मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है भीषण गर्मी से जूझ रहे जनमानस और पशु पक्षियों को बृहस्पतिवार को गर्मी से राहत मिली। लेकिन तेज आंधी के चलते बागबानो का भी भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। तेज आंधी और बारिश होने के चलते दिन के तीसरे पहर लोग घरों में कैद हो गई और रोड पर सन्नाटा पसर गया इस दौरान तेज आंधी बारिश के कारण क्षेत्र में कई पेड़ टूटकर गिरने का मामला भी प्रकाश में आया है। बताते चलें कि इस समय आम की फसल अपने जोबन पर है और आम के पेड़ों की डालियों पर फल होने के कारण भार बना हुआ है जिसके चलते तेज आंधी हो से आम की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। वहीं कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश होने के बाद राहत मिली है बारिश दिन के तीसरे पहर में होने के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है लेकिन कुछ परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ा है। मौसम विभाग की माने तो अभी और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।