लखनऊ कोर्ट रूम में हत्या की वारदात से बागपत का पुलिस प्रशासन सजग, चलाया सघन चैकिंग अभियान
सुरक्षा की चाक-चौबंदी के लिए शीघ्र ही सख्त कदम उठाए जाने की तैयारी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | बुलंदशहर के बाद लखनऊ के एससी एसटी न्यायालय के कोर्ट रूम में घटी गंभीर वारदात के बाद जनपद पुलिस ने उठाए एहतियाती कदम | अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुबह निरीक्षण और निर्देशन के बाद जिलाधिकारी व एसपी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा |
उल्लेखनीय है कि, गत दिवस लखनऊ स्थित कोर्ट परिसर में पेशी पर आए कुख्यात संजीव उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी | शूटर वकील की वेशभूषा में आए थे | इससे पूर्व भी बुलन्दशहर सहित अन्य जगहों पर कोर्ट परिसर में ऐसी दुस्साहसिक वारदातें घटती रही हैं |
बुलंद शहर की वारदात के बाद जहां कोर्ट परिसर में प्रवेश और निकास के द्वारों पर व्यापक पुलिस प्रबंध , मेटल डिटेक्टर व तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया वहीं आज सुबह अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा द्वारा बागपत कोर्ट परिसर व चौकी कचहरी का निरीक्षण किया गया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया |इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर तथा पूछताछ कर सम्बन्धित को सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
कोर्ट परिसर में व्यापक सुरक्षा प्रबंध को लेकर स्वयं जिलाधिकारी जय प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा भी बागपत कोर्ट परिसर व चौकी कचहरी थाना कोतवाली बागपत आदि का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बन्धित को सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।