ग्राम अमरगोजिया के समीप कावड़ियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट से नाराज कावड़ियों ने एटा आगरा रोड पर जाम लगाकर बाइक को किया आग के हवाले।

एटा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत एटा-आगरा मार्ग पर ग्राम अमरगोजिया के समीप स्थानीय ग्रामीणों एवं कावड़ियों के साथ आपसी प्रकरण संज्ञान में आने पर जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों तथा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर निरीक्षण किया एवं कावड़ियों से वार्ता कर उन्हें हरसंभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया। डीएम व एसएसपी ने कावड़ियों को आश्वस्त किया कि इस प्रकरण में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।