10 दिन पूर्व हुई 13 लाख 62 हजार रुपए की चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा 8 लाख 6284 रुपए नगद बरामद

गढ़मुक्तेश्वर
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया  थाना सिंभावली क्षेत्र के एन एच 9 सिंभावली के किनारे थोक के खल विक्रेता विकास गोयल हापुड निवासी के यहां 2 अगस्त को चोरों ने छत के रास्ते चढ़कर छत का  जाल तोड़कर थोक व्यापारी की दुकान में घुस गए गल्ले और अलमारी में रखे 13 लाख  62 हजार रुपए चोरी कर ले गए सुबह होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी  कि चोर गल्ले और अलमारी में रखे 13 लाख 62 हजार रूपए चोर चोरी कर ले गए व्यापारी की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे द्वारा अपनी टीम को चोरों के पीछे लगा दिया पुलिस टीम के द्वारा 10 दिन चोरों का पीछा करते हुए बक्सर गोल चक्कर के पास से दो चोरों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किए दोनों की तलाशी लेने पर एक तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू के साथ गिरफ्तार किए शातिर चोरों ने पहले पुलिस को बरगलाने  की कोशिश की परंतु थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने व्यापारी के यहां चोरी करना कबूल किया शातिर चोरों ने अपने नाम सादिक पुत्र आस मोहम्मद निवासी मोहल्ला जमालपुरा बक्सर थाना सिंभावली अमन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी आर्य नगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद हाल पता बिलाल मस्जिद के पास थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद आरोपियों का 1 साथी बाकी रकम को लेकर फरार है जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा शातिर चोरों के पास से 8 लाख 6284 रुपए नगद एक डीवीआर एक मोटरसाइकिल अवैध हथियार बरामद किए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करें न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए वहीं व्यापारियों ने ब्लाइंड घटना को खोलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे का हार्दिक आभार जताया और व्यापारियों की तरफ व्यापारी संगठनों ने थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे को सम्मानित करने का निर्णय लिया है इस अवसर पर व्यापारी नेता अनिल गोयल प्रवीण वर्मा मांगेराम अग्रवाल सुरेंद्र कबाड़ी उदित गोयल व्यापारी मौजूद रहे