स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र ,बंधे हैं पशु , साफ सफाई का अभाव
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | क्षेत्र के लूम्ब गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नंबर 2 में पशु बंधे रहते हैं , साफ सफाई का अभाव। ग्रामीणों का कहना है कि,जहां एक ओर सरकार आजादी के 75 वर्ष का जश्न मना रही है और विकास के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर यह केंद्र स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल रहा है।
समाजसेवी मनीष चौहान ने बताया कि ,केंद्र की साफ सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है ,लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। इस संबंध में जल्दी वह जिलाधिकारी से मिलेंगे।
इस संबंध में हेल्थ एंड वेलनैस सेंटर के सीएचओ संजीव से जब असलियत जानने के लिए फोन किया तो उन्होंने बताया कि, यह केंद्र काफी समय से बंद रहा था, गत एक माह से उनकी यहां पोस्टिंग हुई है, धीरे धीरे सुधार कराया जा रहा है | जब उनसे सेन्टर पर पशु बंधे होने की बात कही ,तो उन्होंने कहा कि, गेट न होने के कारण किसी ने पशुओं को बांध दिया है, ग्राम प्रधान द्वारा एक दो दिन में गेट तैयार कर लगवा दिया जाएगा, तब कोई भी ग्रामीण अपने पशुओं को यहाँ नहींं बांध सकेगा और गंदगी भी नहींं होगी |