गोठरा गाँव में खुली पंचायत, विकास की मांग ,वर्ना लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

गोठरा गाँव में खुली पंचायत, विकास की मांग ,वर्ना लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल ।क्षेत्र के गोठरा गाँव में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के बाद एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के मुख्य मार्ग और तालाब के सुंदरीकरण को लेकर चर्चा की गई और चेतावनी दी कि, अगर गांव का विकास नहीं हुआ ,तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। 

गोठरा गाँव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद ग्राम प्रधान जितेंद्र के सौजन्य से खुली पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि ,2024 के लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों का बहिष्कार किया जाएगा ,क्योंकि गांव में पिछले काफी समय से सरकार के चुने प्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्य नहीं कराया । 

अपने निर्णय के साथ ही ग्रामीणों ने पूरे गांव में घूम कर सभी ग्रामवासियों को सूचित किया और कैंडल मार्च निकाल कर सरकार तक यह जानकारी देने का ऐलान किया कि,जब तक गांव गोठरा में मुख्य मार्ग की मरम्मत तथा तालाबों की खुदाई व सौदरीकरण नहीं हो जाता, तब तक कोई भी ग्रामवासी लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे । ग़्रामीणो में सुरेन्द्र फौजी ,सेलकराम, सुन्दर, गौरव ,डा विरेंद्र, हिमाशु, जयंत कुमार,आकाश, किरणपाल,सचिन, नीरज, अरुण,सचिन बैसला ,अजीत, राकेश आदि मौजूद रहे |