हैंडपम्प उगल रहे हैं कीड़े मकोड़े , लोग छानकर पीने को मजबूर, सताने लगा बीमारी का खतरा
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल ।कस्बे में लगे हैंडपम्प उगल रहे हैं दूषित पानी | लोग छानकर पीने को मजबूर और बीमारी फैलने का सताने लगा है डर । बार बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों पर नहीं हुआ कोई असर । कस्बावासियों ने जल्द से जल्द हैडपम्प रिबोर कराने की मांग की ।
रटौल नगर पंचायत बनने के बाद भी कोई खास नजर नहीं आ रहा है,जहाँ कस्बे में गंदगी से गली अटी पडी हैं, तो वहीं सफाई कर्मचारी भी दूसरे तीसरे दिन आने लगे हैं । नालियों में कचरा भरने लगा है ,कस्बे में दर्जनों हैंडपम्प खराब पडे हैं , कुछ हैंडपम्प तो कीड़े मकोड़े भी उगल रहे हैं ,जिसे लोग छानकर पीने को मजबूर हैं, जो बार बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड रहा है । दूषित पानी पीने से कस्बा वासियों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है।
उम्मेद हलवाई का कहना है कि, रटौल के वार्ड तीन प्रेम नगर में लगे हैंडपम्प से चींटे ओर कीड़े निकल रहे हैं जिनमें पानी की किल्लत से परेशान लोग दूषित पानी को छानकर पीने को मजबूर हैं।
चौधरी अखलाक ने बताया, रटौल के वार्ड तीन हवेली नगर में लगे हैंडपम्प लंबे अरसे से खराब पडे हैं आज तक किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली है, जो शो पीस बनकर रह गए हैं । कस्बा वासियों ने आला अधिकारियों से खराब व दूषित पानी देने वाले हैंडपम्पों को ठीक कराने की मांग की है।