हापुड़ में हुई लाठीचार्ज की घटना का विरोध जारी,न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।हापुड़ की घटना के विरोध में तहसील न्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बुधवार को भी न्यायाधीश कार्यों से विरक्त रहे, साथ ही उन्होंने एसडीएम के न्यायालय का बहिष्कार भी जारी रखा।
तहसील के अधिवक्ता बुधवार की सुबह बार हाल में एकत्र हुए। वहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हापुड घटना के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहना था कि, हापुड़ में निर्दाेष अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई ,फिर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। अधिवक्ताओं के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
कहा कि, जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय का भी बहिष्कार जारी रखा। उनका कहना था कि ,जब तक एसडीएम अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं करती हैं, तब तक उनके न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा। आंदोलनकारी अधिवक्ताओं में अध्यक्ष सरदार सिंह यादव, महामंत्री नीरज त्यागी, विशाल धामा, रामेश्वर दयाल पंवार, सुरेन्द्र धामा, लोकेन्द्र ढाका आदि अधिवक्ता शामिल रहे।