बस की इंतज़ार में खडी दो महिलाओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर

बस की इंतज़ार में खडी दो महिलाओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय । सडक किनारे खडी होकर बस की इंतजार कर रही दो महिलाओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर । अज्ञात वाहन की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि, टक्कर लगते ही दूर खेत में जा गिरी। थाना पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गई, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया । 

मेरठ-बागपत-सोनीपत हाइवे पर सिंघावली अहीर पुलिया के पास सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वे दूर खेत मे जा गिरी। एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह घायल हो गई।

सोमवार सुबह करीब 9 बजे मेरठ -बागपत हाइवे पर सिंघावली अहीर पुलिया के पास दो महिलाएं सड़क किनारे खड़ी होकर गाड़ी का इंतजार कर रही थी। इसी बीच बागपत की तरफ से आ रहे तेज गति के अज्ञात वाहन ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी ,जिससे दोनों महिलाएं दूर खेत मे जा गिरी। वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। 

लोगों द्वारा सिंघावली अहीर पुलिस को घटना की जानकारी दिए जाने पर पंहुची और दोनों महिलाओं को पिलाना सीएचसी पर भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया ,जबकि दूसरी महिला को मेरठ हायर सेंटर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। मृतक महिला के पास से आधार कार्ड मिला है। महिला बानो पत्नी अयूब उम्र करीब 45 वर्ष निवासी सिवाल मेरठ है। दूसरी महिला की पहचान की जा रही है।