अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्य मुक्त करने का प्रस्ताव पास
अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर अनियमिताओं के आरोप

अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्य मुक्त करने का प्रस्ताव पास
- अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर अनियमिताओं के आरोप
- अपर जिला अधिकारी को भी सौंपा पत्र
थानाभवन-गंभीर अनियमितताओ का आरोप लगाकर अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने प्रस्ताव पास कर कार्य मुक्त कर दिया। कार्य मुक्त करने की सूचना प्रमुख सचिव मंडला आयुक्त जिला अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी को भी भेजी गई है। प्रकरण अब चर्चा का विषय बना है।
शामली जनपद की जलालाबाद नगर पंचायत में मंगलवार के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष जहिर मलिक की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा पर कई गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पालिका अधिनियम 1916 की धारा 58 का हवाला देते हुए अधिशासी अधिकारी को कार्य मुक्त कर दिया एवं निकाय निदेशक से दूसरे अधिशासी अधिकारी को नगर निकाय में तैनाती देने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष जहिर मलिक के नेतृत्व में सभासद शामली कलेक्ट्रेट में एडीएम संतोष कुमार से भी मिलने पहुंचे। उन्हें पत्र सौंपकर मामले से अवगत कराया है। फिलहाल अधिशासी अधिकारी के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं के आरोप एवं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों द्वारा कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव चर्चा का विषय बना है।