जिलाधिकारी ने सिसाना की अस्थाई गौशाला का किया औचक निरीक्षण, लाइन शिफ्टिंग के दिए निर्देश
••अक्टूबर व नवंबर का भरण पोषण का भुगतान नहीं, पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत ।निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के लिए 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक जनपद में चलाए गए अभियान के अंतिम दिन आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अस्थाई गौशाला सिसाना का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 218 गौवश संरक्षित मिले। उन्होंने मौके पर गोवंशों के संबंध में जानकारी ली ।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ सफाई मिली तथा मौके पर भूसा गोदाम में भी भूसा काफी मात्रा में पाया गया ,जिसे देखकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा की । गौशाला में मौके पर ग्राम पंचायत सचिव संदीप कुमार अनुपस्थित मिले ,जिनके द्वारा भरण पोषण का अक्टूबर व नवंबर माह का प्रति गोवंश ₹50 मिलता है ,शासन से प्राप्त होने के बावजूद भी ग्राम सचिव द्वारा भुगतान नहीं किया गया । इस कार्य की उदासीनता व लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा को ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।कहा कि, तथ्य सही पाए जाएं, तो इन पर कार्यवाही की जाए ।
गौशाला के अभिलेखों का रिकॉर्ड भी पंचायत सचिव ने अपने पास रखा था, जो मौके पर गौशाला में नहीं मिला, इस पर भी जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा, जो गोवंश के प्रति लापरवाही करेगा ,तथ्यों को छुपाएगा व अपने दायित्वों को सत्य निष्ठा के साथ निर्वहन नहीं करेगा, उस पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत अमर सिंह को निर्देशित किया कि ,गौशाला के ऊपर को निकलने वाली लाइन की शिफ्टिंग तीन दिन के अंदर कर दी जाए ,जिससे कि किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो । वहीं खंड विकास अधिकारी को गौशाला में खड़ंजा कराए जाने के भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि ,कार्य साफ सफाई के साथ करना चाहिए, गोवंश की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।