प्रमुख सचिव परिबहन विभाग द्वारा अभ्युदय योजना व सड़क सुरक्षा के संबंध में की गई समीक्षा बैठक व दिये गए निर्देश

प्रमुख सचिव परिबहन विभाग द्वारा अभ्युदय योजना व सड़क सुरक्षा के संबंध में की गई समीक्षा बैठक व दिये गए निर्देश


उरई(जालौन)।प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग, उ०प्र० शासन एवं महानिदेशक, उपाम श्री एल०वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें निःशुल्क शिक्षा ले सकते हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना से बच्चों के भविष्य को सही राह पर चलने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होने कहा कि गरीबी अवस्था में अभिवावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान नही करा सकते है ऐसे में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग पढ़ सकते हैं, होनहार छात्रों के लिये यह बहुत ही बड़ा अवसर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में बेहतर अध्यापक नियुक्त कर छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में विद्यालयो से सम्पर्क कर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चलाये जाने हेतु अवगत कराएं जिससे शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना को चलाने के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाए जिसमे अच्छे अध्यापक हो साथ ही पढ़ने के लिए अच्छा माहौल भी बने।
एल०वेंकटेश्वर लू ने सड़क सुरक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत सघन अभियान चलाकर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले चालकों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होने ब्लोक स्पाॅट स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये ताकि दुर्घटना में कमी लायी जा सके। उन्होने कहा कि समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त सड़कों को जल्द से जल्द गडढामुक्त किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी क्योकि सड़क में गडढा होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती हैं। उन्होने निर्देशित किया कि जो अधिकारी कार्य में रूचि न लेने वाले और अनियमित्ता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि जनपद में ऐसे ढाबों की लिस्ट बनायी जाये जहां पर अवैध तरीके से वाहन खड़े किये जाते है संबंधित ढाबा मालिक व मोटर मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि नगर पालिका अपने सभासदों से सड़कों के बारे में जानकारी करें कि कहां पर सड़क टूटी है और कहां नाली जाम है ऐसे स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान करें। उन्होने कहा कि जनपद में अवैध पार्किंग बनायी गयी है जिससे दुर्घटना होती है ऐसी सभी अवैध पार्किंग को चिन्हित करते हुये कार्यवाही की जाये ताकि दुर्घटना में कमी लायी जा सके। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी दी जाये जिससे छात्र-छात्राओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेन्द्र कुमार मौर्य, उप निदेशक समाज कल्याण झांसी मंडल झांसी एस०एन० त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।