चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पति कि गोली मारी गोली इलाज के दौरान मौत

चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पति कि गोली मारी गोली  इलाज के दौरान मौत

मुंडाली:क्षेत्र के गांव रछौती में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान पक्ष ने कहासुनी के बाद वर्तमान प्रधानपति को गोली मार दी। ग्रामीण लहूलुहान हालत में उसे मेडिकल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रधानपति की मौत की खबर से गांव में तनाव फैल गया। सूचना पर सीओ किठौर सर्किल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सुरक्षा के लिहाज से गांव फोर्स तैनात कर दी गई है। थाना क्षेत्र के मुंडाली के गांव रछौती में चुनाव के बाद से वर्तमान प्रधानपति विनय उर्फ रावत और पूर्व प्रधान पंकज उर्फ कक्कू के बीच रंजिश चली रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम के समय वर्तमान प्रधान प्रियंका का पति विनय उर्फ रावत पुत्र सच्चे सिंह रास्ते में जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में खड़े पूर्व प्रधान पंकज पक्ष के लोगों ने उस पर कमेंट किया तो रावत ने इसका विरोध कर दिया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।

बात बढ़ी तो पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। रावत जान बचाकर भागा तो हमलावरों ने उसे घेरकर गोलियां बरसाईं। इस दुस्साहसिक घटना में लिया। रावत के पेट में कई गोलियां लगी और वह लहूलूहान होकर वहीं गिर गया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीण रावत को मरणासन्न हालत में मेडिकल ले गए। जहां से गंभीरावस्था में उसे न्यूटिमा अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान रावत की मौत हो गई। प्रधानपति की मौत की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ किठौर शिवप्रताप सिंह पुलिस फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी किठौर शिवप्रताप सिंह ने बताया कि गोली लगने से प्रधान पति की मौत हुई है। पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।