बसंत पंचमी के अवसर पर पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बहसूमा। बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर नव जीवन इंटर कॉलेज बहसूमा मेरठ में पांचवा वार्षिकोत्सव हर्षोंउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रबन्धक सत्यपाल सिंह ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख हवन कराया गया। मुख्य अतिथि ने सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद विद्यालय में "हेमराज सिंह मैमोरियल" पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी अतिथियों का सम्मान पत्र व शोल भेट कर सम्मान किया एवं सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो व योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को अनेक ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया, पत्रकार राजकुमार चौहान, मोमीन सलमानी, अर्जुन देशवाल, प्रवीण उपाध्याय आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश गोयल एम एल सी (मेरठ सहारनपुर स्नातक परिक्षेत्र), विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश रेशू, प्रदीप गर्ग, डा0 जयप्रकाश वर्मा, ऋषि पाल मलिक, महेन्द्र सिंह, प्रबंध संचालक निर्विकार आन्नद, बलवीर सिंह, योगेश कुमार, श्रीमती दीपा सैनी, अरविंद श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह अमित गोयल, अतुल देव गौतम, श्रीमती सुनिता चौधरी,कई प्रधानाचार्य, अनेक अध्यापक, कस्बे के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।