थाने के चौकीदार की बाइक अनियंत्रित होकर खेतों में गिरी, मौके पर ही मौत
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।बालैनी-पुरा महादेव मार्ग पर गौशाला के समीप बाइक अनियंत्रित होकर खेतो मे जाकर गिरने से बाइक सवार थाने के चौकीदार की मौके पर ही मौत। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव निवासी 40 वर्षीय जाकिर पुत्र हकीमुद्दीन बालैनी थाने में गांव का चौकीदार है। बुधवार की शाम वह किसी काम से बालैनी आया था, वापस लौटते समय जब वह बालैनी-पुरा महादेव मार्ग पर गौशाला के समीप पहुँचा,तो किसी अन्य वाहन को बचाने के प्रयास मे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पास के खेतों मे जा गिरी, जिसमे उसकी गर्दन और अन्य जगहो पर गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। घटना के बाद से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है