कुरीतियों को दूर करने व बुराइयों से युवा पीढ़ी को बचाने में खाप संगठन निभाएं अहम भूमिका : पं सुभाष शर्मा
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। क्षेत्र के बामनोली गांव में पंकज शर्मा के आवास पर ब्राह्मण समाज की बैठक में चौधरी देशखाप पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में समाज में फैली दहेज प्रथा,फिजूल खर्ची एवं युवा पीढ़ी में आपराधिक प्रवृत्ति और बढ़ते पारिवारिक विवादो को रोकने के लिए खाप संगठन को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा ने कहा, समाज में शिक्षा का अभाव दूर करने व आरक्षण का आर्थिक आधार एवम् अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिएं।वहीं मुकेश शर्मा ने किसानों के नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने का विरोध किया ।चौधरी देशखाप सुभाष ने समाज में एकता ,आपसी सौहार्द एवं मजबूत भाईचारा व आगामी पीढ़ी को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाने पर बल दिया जाए।
इस अवसर पर समाज के गणमान्यों द्वारा प्रस्ताव पारित हुआ कि, ब्राह्मण समाज को गांव-गांव जाकर एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रेरित किया जाएगा।बैठक में आदेश शर्मा,चौ महेंद्र गौड, चौहान खाफ ओंकार उजवाला खाप बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष राममेहर शर्मा बीडीसी, थांबा चौधरी बामडोली हरिओम शर्मा, थांबा चौधरी पट्टी बारु ओमकार दत्त शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश शर्मा ,तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा नांगल,विक्रम प्रधान,प्रमोद शर्मा बेगमाबाद गढ़ी, अनिल शर्मा, बीडीसी सदस्य मुकेश शर्मा पंकज शर्मा जयप्रकाश शर्मा, पुष्पेंद शर्मा सुरेंद्र कुमार शर्मा जीवाना,चौ शिवकुमार शर्मा थंबा बिजरोल नरेंद्र शर्मा,सुमित शर्मा राजपाल शर्मा पुसार जीत शर्मा टिकरी गांव पूर्व तहसीलदार विजेंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।