केंद्र के अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों ने की नारेबाजी व प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

केंद्र के अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों ने की नारेबाजी व प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।केंद्र सरकार द्वारा लाए गये अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल का जिले के अधिवक्ताओं ने सडक पर उतर कर जोरदार विरोध किया और कचहरी से कलेक्ट्रेट तक मार्च करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिल को वापस लेने की मांग की।

बागपत कलेक्ट्रेट मे ज़िला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ कचहरी से कलेक्ट्रेट तक रोड मार्च किया तथा नारेबाजी की।इस दौरान कलेक्ट्रेट प्रभारी भावना सिंह क़ो ज्ञापन दिया। वहीं ज़िला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज नैन ने बताया कि, बार काउंसलिंग के आह्वान पर पूरे देश मे बिल का विरोध किया जा रहा है तथा किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहींं किया जाएगा। वकीलों की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाते हुए उन्हें दंडित करने के प्रावधान को स्वीकार नहीँ किया जाएगा।