रालोद विधायक डॉ अजय कुमार की मेहनत रंग लाई, बीएससी, बी काम व एमए की कक्षाओं की तैयारी हेतु मिले 15.77 करोड़ रुपये

रालोद विधायक डॉ अजय कुमार की मेहनत रंग लाई, बीएससी, बी काम व एमए की कक्षाओं की तैयारी हेतु मिले 15.77 करोड़ रुपये

संवाददाता अमित जैन

छपरौली। रालोद विधायक डा अजय कुमार के प्रस्ताव पर नगर के चौ चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर विज्ञान व वाणिज्य पाठ्यक्रम संचालित होंगे।वहीं कला संकाय में स्नातकोत्तर स्तर तक उच्चीकृत किए जाने हेतु विज्ञान संकाय भवन, वाणिज्य भवन एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय भवन के निर्माण हेतु 15.77 करोड रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। साथ ही तीन करोड रुपये की पहली किस्त भी जारी हो गई है। 

ज्ञातव्य है कि, इस संबंध में विधायक डॉ अजय कुमार द्वारा मई 2023 में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था तथा 17 दिसम्बर 24 को मामला विधान सभा में भी उठाया गया था। 

उल्लेखनीय है कि,वर्ष 1997 में चौ चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हुई थी, लेकिन अभी तक स्नातक स्तर पर बीए की ही पढ़ाई होती है । महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर विज्ञान तथा वाणिज्य वर्ग की पढ़ाई भी नहींं है।अब भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर बीएससी तथा बीकॉम तथा एमए स्तर राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र और समाज शास्त्र विषयों में पढ़ाई हो सकेगी तथा युवा अपने क्षेत्र मे ही पढ़ाई का लाभ ले सकेंगे।