दस हजार का ईनामिया अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, असलाह बरामद

दस हजार का ईनामिया अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, असलाह बरामद

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दोघट पुलिस एवं स्वाट टीम बागपत के संयुक्त प्रयास से दस हजार रुपये के ईनामिया1अभियुक्त को मुठभेड के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लैण्डर बिना नम्बर प्लेट भी बरामद हुई है।अभियुक्त सौरव पुत्र सुरेश निवासी मुडिया खेडा चौराहा थाना व जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश की गिरफ्तारी पर 10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

बता दें कि संदिग्ध व पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर, 9 फरवरी को पत्नी व बेटी के गोली से घायल किए जाने की सूचना पर, वादी से पूछताछ की गयी तो उक्त घटना के वादी द्वारा ही अभियुक्तगण देवेन्द्र पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जसनावली थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी जावली थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष ,सोनू पुत्र भानुप्रकाश निवासी मैहमदपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 27 वर्ष, तांत्रिक बाबा कैलाश सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी भटौला थाना शिकारपुर बुलन्दशहर ,पंकज पुत्र ज्ञानसिंह निवासी मुढिया खेडा थाना भिण्ड जनपद भिण्ड व सौरव पुत्र सुरेश निवासी मुडिया खेडा चौराहा थाना व जनपद भिण्ड को रुपयो का लालच देकर अपनी पत्नी नीतू को जान से मारने के लिये गोली चलवाई थी।

गिरफ्तार अभियुक्त सौरव ने पूछताछ करने पर बताया कि,उसने गौरव पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम निस्तौली थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद के कहने पर व गौरव , देवेन्द्र पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जसनावली थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी जावली थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष व सोनू पुत्र भानुप्रकाश निवासी मैहमदपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर व तांत्रिक बाबा कैलाश सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी भटौला थाना शिकारपुर बुलन्दशहर, पंकज पुत्र ज्ञानसिंह निवासी मुढिया खेडा थाना भिण्ड जनपद भिण्ड के साथ योजना बनाकर 9 फरवरी को गौरव की पत्नी नीतू को दाहा-बरनावा तिराहे पर हत्या करने के इरादे से गोली मारी थी, बाद में सभी साथी मौके से भाग गये थे