पत्नी की हत्या की साजिश का खुलासा, चौंकाने वाले तथ्य आए सामने, पति व तांत्रिक सहित 5 गिरफ्तार

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। 9 फरवरी को गौरव पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम निस्तौली थाना टिल्ला मोड जनपद गाजियाबाद द्वारा डायल-112 को सूचना दी तथा थाना दोघट पर तहरीर दी कि, मोटर साईकिल पैशन प्रो, रंग काला पर सवार 2 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी की पत्नी व बेटी को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी है, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना दोघट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ,जिसकी गहन जांच पडताल के साथ हुए खुलासे में चौकाने वाले तथ्य सामने आए।पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। 

बता दें कि, अभियोग में विवेचना के दौरान संदिग्ध व पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर वादी से पूछताछ की गयी तो ,उक्त घटना वादी द्वारा स्वयं ही अभियुक्तगण देवेन्द्र पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जसनावली थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी जावली थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष ,सोनू पुत्र भानुप्रकाश निवासी मैहमदपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर उम्र 27 वर्ष, कैलाश सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी भटौला थाना शिकारपुर बुलन्दशहर, पंकज पुत्र ज्ञानसिंह निवासी मुढिया खेडा थाना भिण्ड जनपद भिण्ड को रुपयो का लालच देकर अपनी पत्नी नीतू को जान से मारने के लिये गोली चलवाई थी।

 पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दोघट पुलिस एवं स्वाट टीम बागपत के संयुक्त प्रयास शुरू हुए। इस दौरान पुलिस मुठभेड में 2 अभियुक्तों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व 1 मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद हुई है। पुलिस द्वारा अभियोग के वादी गौरव पुत्र तेजवीर, तांत्रिक कैलाश व पंकज (कुल 05 अभियुक्तों) को गिरफ्तार किया गया है।