विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती पूजन, माँ शारदे से हिन्दू एकता की प्रार्थना, किया वृक्षारोपण
••बच्चों ने किए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत।विश्व हिंदू महासंघ द्वारा बसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती का पूजन के साथ श्रद्धा भाव से मनाया गया तथा मां शारदे से हिन्दू समाज में एकता के भाव को मजबूती से भरने की प्रार्थना की गई।
विश्व हिंदू महासंघ बागपत के प्रभारी डॉ दीपक गौतम ने बताया कि, डाक बंगले पर विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में वसंत पंचमी पर्व मनाया गया ,जिसमें अतिथि के रूप में सचिन सिंघल वजीदपुर वाले रहे तथा उन्होंने विश्व हिंदू महासंघ की सदस्यता भी ग्रहण की।इस दौरान श्री शिव गुरुकुल स्वाध्याय केंद्र बड़ौत के आचार्य पं संदीप शास्त्री के साथ आए गुरुकुल के छात्रों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा पुष्प समर्पित कर धूप जलाई गई, इसके पश्चात् सभी गुरुकुल छात्रों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। इस अवसर पर छोटी बच्ची अदिति शर्मा मां सरस्वती बनकर आई अविका भारद्वाज ने सरस्वती वंदना का गायन किया। वहीं कमलदीप ने बसंत पंचमी का महत्व बताया और छोटे बच्ची अनन्या निरवाल अवयुक्त श्रेया गर्ग आदि द्वारा विभिन्न कविताएं एवं कार्यक्रम किए गए ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत छोटे बच्चों के माध्यम से विश्व हिंदू महासंघ द्वारा बेल अमरूद अखरोट आदि का वृक्षारोपण भी कराया गया, तथा वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया । कार्यक्रम के पश्चात् सभी बच्चों को विश्व हिंदू महासंघ द्वारा गिफ्ट भी दिए गए तथा लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया । विश्व हिंदू महासंघ के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखें तथा कहा कि हम सभी को मिलकर अपने पर्व त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाने चाहिएं, जिससे बच्चों के अंदर अपने पर्व त्यौहार के प्रति सम्मान जागृत हो तथा उसका महत्व जान सकें। इस अवसर पर अंशु शर्मा अंजू पूजा जैन जिला अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ,उपाध्यक्ष अजय निरवाल मीनाक्षी सिसोदिया मंसाराम गर्ग मुकेश बंसल, जिला मंत्री एडवोकेट अमित जैन डॉक्टर सुशील शर्मा रंणजय लांबा कमलकांत उज्जवल जैन रवि विश्वकर्मा राजेंद्र प्रजापति दीपक कुमार नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।