देवर से थे संबंध, पति की हत्या कराकर 17 माह तक खेली आंख मिचौली पढ़े कैसे खुली पोल
चार दिन पूर्व मिले मानव कंकाल की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है पत्नी ने ही देवर के प्यार में पति की हत्या की साजिश रची थी शव को 17 महीने तक भूसे में दबाकर रखा, लेकिन भूसा धीरे-धीरे खत्म हो रहा था। इससे आरोपितों ने शव को निकालकर बाहर फेंक दिया।
मऊगंज थाने के निबिहा गांव में चार दिन पूर्व मानव कंकाल बरामद हुआ था इसकी पहचान नहीं हो पाई थी पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की मदद से कंकाल की पहचान सुशील पाल (40) निवासी निबिहा थाना मऊगंज के रूप में की। वह पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से लापता था। पुलिस ने जब उसके परिवार की जानकारी जुटाई तो उसकी पत्नी और देवर के अवैध संबंधों का पता चला संदेह के आधार पर पुलिस ने जब उसके छोटे भाई गुलाब पाल को पूछताछ के हिरासत में ले लिया तो उसने अपनी भाभी बिटोल पाल के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर उसकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया आरोपितों से पूछताछ में घटना सामने आ गई।
पोल खुली तो रची साजिश :
पति को धोखा देकर महिला ने अपने देवर से संबंध स्थापित कर लिए थे इस बात की जानकारी पति को हो गई तो उसको रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली महिला ने घर में चाट बनाया और उसमें जहर मिलाकर उसे खिला दिया उसके अचेत होते ही गड़ासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बाद में शव को देवर करीब आधा किमी दूर अहरी तक लेकर आया और उसने भूसे में दफन कर दिया।
खत्म होने लगा था भूसा
अहरी के जिस कमरे में शव को दफन किया गया था, उसमें भूसा लगातार कम हो रहा था आरोपित को इस बात की जानकारी थी कि यदि पूरा भूसा खत्म हो गया तो उसका राज सामने आ जाएगा कंकाल मिलने के दो दिन पूर्व ही उसने भूसे से निकाला और अहरी से दूर सूनसान स्थान में स्थित नाले में फेंक दिया राज छिपाने के चक्कर में आरोपितों की करतूत सामने आ गई।