पीलीभीत में रोड के घटिया निर्माण पर एक्सईएन का घेराव:

पीलीभीत में रोड के घटिया निर्माण पर एक्सईएन का घेराव:

ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी, ठेकेदार को सड़क दोबारा बनाने के निर्देश 

पीलीभीत के कस्बा मझोला से जोशी कॉलोनी होते हुए अमरिया तक जा रहे मार्ग के निर्माण में ठेकेदार ने मनमानी की है मानका ध्यान नहीं रखा गया है ।आलम यह है कि मिट्टी के ऊपर ही बजरी और कोलतार को डाला जा रहा है। जो बनते ही उखड़ने लगा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया उनको जमकर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।

कस्बा मझोला से जोशी कॉलोनी सूरजपुर होते हुए लंबे अरसे बाद लोक निर्माण विभाग एक करोड़ 27 लाख की लागत से मार्ग का निर्माण करा रहा है आरोप है कि ठेकेदार ने मार्ग निर्माण में धांधली की है मिट्टी के ऊपर ही बजरी और कोलतार डालने से मार्ग बनने से पहले ही उखड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद से की। जिसके बाद मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता उदय नारायण पहुंच गए। ग्रामीणों ने घेराव कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई। अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को कार्य में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, समीर मंडल धर्मपाल चौहान और अशोक मंडल आदि मौजूद रहे।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता उदय नारायण ने बताया। कि शिकायत मिलने पर मौके पर जांच के लिए गया था। जांच के दौरान पाया गया। कि सफाई अच्छी तरह ना करके सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है। मैंने ठेकेदार को सड़क उखाड़ कर दोबारा काम करने को कहा है।