तीन भाइयों की 12 बीघा ईख की फसल पर गिरी बिजली के तारों से चिंगारी, गुस्साए किसानों का हंगामा

संवाददाता राहुल राणा
दोघट। धनौरा टीकरी के जंगल में गुरूवार को प्रदीप पुत्र प्रभु के खेत में खड़े हाई टेंशन विद्युत लाइन के पोल से चिंगारी गिरी | नीचे खड़ी गन्ने की फसल में लगी आग । सूचना पर पहुंचे किसानों ने निरपुड़ा बिजली घर पर विद्युत सप्लाई बंद कराई तथा किसी तरह आग पर काबू पाया ,लेकिन तब तक 12 बीघा फसल जल चुकी थी |
बताया गया है कि, तीन भाइयों प्रभु, रोहताश व राज सिंह पुत्र मांगे की 12 बीघा फसल को आग की चिंगारी ने जला दिया। वहीं नाराज व आक्रोशित किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा किया तथा आरोप लगाया कि, खेत के ऊपर से जा रही लाइन के तार बेहद ढीले हैं तथा हाई टेंशन लाइन के पास से ही एलटी लाइन भी जा रही है, जिससे आए दिन आपस में तार भिड जाते हैं और किसानों का नुकसान हो जाता है। वहीं आग बुझाते समय एक किसान नीटू मामूली रूप से झुलस गया।
इस संबंध में निरपुड़ा बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि, इस लाइन का स्टीमेट बनाकर भेजा चुका है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।