साधन सहकारी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों व अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न!

क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन की उपस्थिति में श्री प्रकाश दीक्षित ने अध्यक्ष पद की ली शपथ!

साधन सहकारी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों व अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न!

ईंटों (जालौन)-
कुठौद ब्लाक के कस्बा ईंटों में साधन सहकारी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों व अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद निरंजन विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री अमित निरंजन, महेश पतराही रहे! कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन से हुआ! इसके बाद अतिथियो का माल्यार्पण व स्वागत किया गया! जिला मंत्री राज शिवहरे व वरिष्ठजन रामलक्ष्मण शिवहरे ने चयनित अध्यक्ष, विधायक व अतिथियो का तिलक किया!
अध्यक्ष श्री प्रकाश दीक्षित व उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार, रौनक जहाँ सदस्य मदन मो समीम प्रमोद कुमार किरन देवी कमलेश अरुन को प्रमाण पत्र दिए गए! सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी! अपने वक्तव्य में विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में सहकारी समिति  से किसानो को खाद बीज लेने मे परेशानी का सामना नही करना पड़ रहा है! श्री प्रकाश दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करूंगा। हम हमेशा अपने क्षेत्र के किसानों और जनता के साथ रहेंगे।  थाना प्रभारी महेश कुमार द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए! इस मौके पर 
कालका प्रसाद आनंद तिवारी रामपाल चतुर्वेदी 
देवेन्द्र चतुर्वेदी गिरीश तिवारी गजेन्द्र राजपूत लवकुश लम्बरदार राज शिवहरे रामू तिवारी संतोष गोस्वामी शंकर शिवहरे  विकाश राठौड़ रमेश बाबा  भोला पाठक भवानी प्रजापति कल्लू तिवारी योगेश त्रिपाठी सियाराम शिवहरे
 खालिद नदीम प्रदीप दुबे, धीरज दीक्षित,अमित सोनी, शाहिद दीपक, रामखिलावन, राजपाल चौहान सीताशरण मुखिया, कल्लू गोस्वामी, छुन्नू शुक्ला, राघवेन्द्र दीक्षित, संजीव बड़े लला दीक्षित, कल्लू तिवारी, बाबू यादव, बीरेंद्र यादव, रामगोविन्द रेजा, पप्पू यादव, बल्लू नवादा, प्रदीप, हरीओम तिवारी, बन्टू गुप्ता, दीपू लम्बरदार,रामजी गुप्ता , प्रदीप महापौली, कमलेश तिवारी, मोन्टी त्रिपाठी,हीरु गुप्ता, दिलीप दीक्षित, कमलेश राठौर, प्रमोद शिवहरे, रवि राजावत, नीलकमल, आशीष, हरीमोहन,झल्लू खान, राजकुमार दीक्षित, विनोद शिवहरे  बैंक स्टाफ सचिव देवेंद्र रामकेश सचिव आजाद आदि भाजपाई  व क्षेत्रवासी मौजूद रहे!