दस हजार के ईनामी शातिर को पकड़ने में मिली कामयाबी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | मार डालने की धमकी, गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार | अभियुक्त पर दस हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था पुलिस अधीक्षक द्वारा |
बताया गया कि, गत 6 जुलाई को बिजरौल के सुरेंद्र ने गांव के चार नामजद युवकों पर उसके पुत्र जीतन के साथ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी तथा जातिसूचक शब्दों के प्रयोग किए जाने की रिपोर्ट लिखवाई थी | इसी दिन प्रमोद कुमार ने अपने भतीजे विक्की को खेत में जाते समय चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने, गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग की शिकायत करते हुए दो को नामजद व दो अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी |
पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं के संबंध में तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं | आरोपी चिराग उर्फ अंकुर, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था, उसे एसआई कृपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड लिया तथा विधिक प्रक्रिया शुरू की |