तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी में आज दिनांक 18 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता एवं परीक्षा पर चर्चा नामक विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिद्धार्थनगर/(ब्यूरो) इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सांसद जगदंबिका पाल ने माता सरस्वती जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया तथा छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जगदंबिका पाल ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा देश प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने व्यापक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है, आज पूरे देश को उन्होंने एक परिवार के रूप में जाना और समझा है इसी को दृष्टिगत रखते हुए आगामी परीक्षाओं में छात्र- छात्राओं की शत् प्रतिशत सफलता तथा परीक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार के डर, हताशा और निराशा से उबरने के लिए उनके बीच में व्यापक रूप से चर्चा परिचर्चा का भी कार्यक्रम निर्धारित किया है, जिसके क्रम में परीक्षा को लेकर इस चित्रकला
प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न बिंदुओं पर किया जा रहा है, इसमें प्रतिभाग किए हुए बच्चे निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं जो परीक्षा पूर्व व दौरान छात्र-छात्राओं के विभिन्न मनोदशा, मनोभावों को चित्र के माध्यम से उभारने का प्रयास किया है, प्रतिभाग किए हुए सभी छात्र और छात्रा बधाई के पात्र हैं उन्होंने सभा को
संबोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जगदंबिका पाल जी का स्वागत और अभिनंदन किया तथा कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के भीतर छिपी हुई अनेक प्रतिभा और रूचि में निखार आता हैं, इस प्रतियोगिता में निर्धारित बिंदुओं पर चित्रांकन शिक्षा के नवाचार में शामिल है यही बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं, यदि प्रारंभ से ही उन्हें ऐसे अवसर प्राप्त होते रहे तो ऐसी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर बेहतर रूप से तराशा जा सकता है ।
कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रधानाचार्य डॉ धर्मेंद्र मिश्र ने कहा कि सांसद तथा विद्यालय के प्रबंधक जी का मैं आभार प्रकट करता हूं तथा समय-समय पर आपका आगमन विद्यालय परिवार में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि *परीक्षा पर चर्चा* के छठवें संस्करण का आयोजन होना है जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर आर्ट एवं पेंटिंग बनाकर छात्र छात्राओं को परीक्षा कार्यालय में जमा करना है, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। तथा प्रतियोगिता में कुमारी रीता भारती ने प्रथम, कुमारी अनामिका मिश्रा द्वितीय तथा कृष्णा सोनी ने तृतीय प्राप्त किया, उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र पांडेय, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा दिलीप चतुर्वेदी, प्रवक्ता लोकपति सिंह, कमलेश कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, स्पर्श वर्मा, शिव आश्रय, आसिफ अली, अमित कुमार सिंह, हरिओम यादव, भवानी सिंह, प्रदीप, मुस्ताक, विष्णु, अखिलेश, संतोष शुक्ला, बहराइची गुप्ता, अभिषेक सिंह, नितेश सिंह, दिनेश पांडे, समाजसेवी घनश्याम जयसवाल, मनोज बाबा, कोतवाली बांसी प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, सोनू मिश्रा, प्रिंस शर्मा, अमरेंद्र पाल, सीमा यादव, जयराम यादव, गिरीश चंद चौधरी, वकील अहमद खां, अर्जुन कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।