सरकारी स्कूलों को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिऐ खा़की की अनूठी पहल
आम जन मानस में चैन ओ अमन की बरकरारी हेतु हर समय तत्पर रहने वाली "मित्र पुलिस" अब जन स्वास्थ्य की दिशा में भी अपना योगदान दे कर पर्यावरण संरक्षण़ को भी बढ़ावा दे रही है।
महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी)
उन्नाव पुलिस में कार्यरत उप निरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा संचालित प्रकृति संरक्षण मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर उन्हें पेड़ पौधों की रक्षा और स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से बाल चौपाल के संयोजन में शहर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सदर बाजार कंपोजिट नगर क्षेत्र में पर्यावरण पाठशाला का आयोजन किया गया।ट्री मैन के नाम से मशहूर पर्यावरण मित्र उप निरीक्षक अनूप मिश्रा "अपूर्व" ने स्वच्छता सरोकार से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र पाण्डेय के साथ मिल कर जनपद को स्वच्छ व हरा भरा बनाने के लिऐ विद्यालय में "क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल"स्लोगन का प्रारंभ करते हुए छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को विद्यालय परिसर को स्वच्छ और हरा भरा बनाए रखने के लिए जागरूक कर संकल्प दिलाया।उप निरीक्षक अनूप मिश्रा"अपूर्व"ने कहा कि वे सरकारी स्कूलों में बाल चौपाल ईको फ्रेंडली क्लब क्लीन और ग्रीन ब्रिगेड का गठन कर बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करेंगे।इन स्कूलों के बच्चे अपने स्तर पर ही स्कूल व आस पास में पौधे लगा कर उसकी देखभाल करेंगे।स्कूल वाटिका व हरित विद्यालय मुहिम के तहत स्कूल को हरा-भरा बनायेगे।बच्चे अपने जन्म दिवस पर स्कूल या अपने घर के करीब कम से कम एक पौधा जरूर लगाऐं।सरकारी स्कूल को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के लिए बेहतर कार्य करने वाले स्कूल,शिक्षक एवं बच्चों को भविष्य में सम्मानित भी किया जाएगा।पाठशाला में शामिल बच्चों को प्रकृति तथा स्वच्छता का महत्व बता कर उन्नाव पुलिस विभाग में कार्यरत "ट्री मैन" के नाम से मशहूर उप निरीक्षक अनूप मिश्रा "अपूर्व"और स्वच्छता सरोकार से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र पाण्डेय ने सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षाधिकारी नगर क्षेत्र नाहिद इकबाल फारूकी ने उप निरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व के पर्यावरणीय सरोकार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी इस अनूठी पहल से बच्चों में प्रकृति संरक्षण का भाव जागृत होगा। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र नाहिद इकबाल फारूकी और सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा विद्यालय की प्रधान शिक्षिका डा.शिखा द्विवेदी को ग्रीन कंबोनेंट सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।विद्यालय के चार छात्र छात्राओं सौरभ सक्सेना, अनुष्का,शीतल तथा मुस्कान श्रीवास्तव को भी उनके द्वारा पूर्व में आयोजित हुए बाल चौपाल रक्षा उत्सव में किए गए उत्कृष्ट पर्यावरण कार्यों के लिए "पर्यावरण प्रहरी सम्मान"से सम्मानित करते हुऐ मेडल,सम्मान पत्र तथा उपहार प्रदान किया गया।